स्टाकहोम। अभिनेता आमिर खान बुधवार को स्वीडन की राजकुमारी से मिले। स्वीडन की प्रिंसेस विक्टोरिया ने भारत प्रवास के दौरान आमिर से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी।
आमिर ने विक्टोरिया की इच्छा का सम्मान करते हुए 21 अक्टूबर को मुंबई के एक होटल में मुलाकात की।
विक्टोरिया ने आमिर की ‘लगान’ और ‘तारे जमीन पर’ देखी थी और बेहद प्रभावित हुई।
कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आमिर से फिल्म और शूटिंग के बारे में बातचीत की।
आमिर और विक्टोरिया ने एक-दूसरे को उपहार भी दिए। विक्टोरिया ने आमिर को इंगमार बर्गमन की फिल्मों का डीवीडी सेट दिया।